...

28 views

happy birthday dear maa❤️
इस छोटी सी कविता में क्या उतारू उस रब का शुकराना
उस जन्मदाता जिसने आपको बनाया और मुझे कृतज्ञ कर दिया
मुझे जन्म देने वाली उस परी का नमन मुझे जन्म देने वाली मां का आज है जन्मदिन

मेरी मां
त्याग कर सब कुछ मुझे बनाया
गीले पर सोकर मुझे बचाया
आंचल में अपने मुझे छिपाया
दर्द की इंतहा से कर मुझे बनाया
गोदी में रख हमेशा मुझे बचाया
बाहों में अपनी मुझे छुपाया
अपनी नींद भुलाकर जिसने थपथपाया अपने आंसू छिपाकर हमेशा मुझे हंसाया
अपनी गोद में सारी जन्नत समेत प्यार करना बस जिसका असूल
उस मां के आगे दुनिया की हर मोहब्बत फजूल
कैसा नूर है तुझ में मां
फिक्र में भी प्यार बरसाती हो
दुनिया के हर ऐब से मुझे बचाती हो
तुम वह हंसती हो जो शान है मेरी
मां और कोई नहीं बस आप ही जान हो मेरी
© saak#pen✍️