...

5 views

Stock/Share market....Intraday or delivery trading...
चलो आज Stock/Share की थोड़ी knowledge share करते हैं,
Accounting से थोड़ा bore हुए, अब थोड़ा Stock/Share market को समझते हैं।
पिछली बार demate account की बात हुई थी,
पर यहां से तो अपनी असली जंग शुरू हुई थी।
क्योंकि इसके बाद trading के दो options हैं,
Intraday trading or delivery trading।
Intraday trading मतलब market खुलने या बंंद होने तक,
Shares को खरीदा या बेचा जा सकता है।
क्योंकि अगर गलती से आप एक खरीदा हुआ Shares,
Market बंद होने से पहले,
Sale करना भूल गए तो demate के locker में डाल दिया जाता है।
जहां से delivery trading का जन्म होता है,
क्यूँकि delivery trading मतलब,
एक Share खरीदो और demate के locker में डाल दो,
और जब मन करे तब sale करो।
कुछ शर्तें वहा भी लागू होती हैं,
Intraday trading तो फिर भी free होती है,
पर delivery trading में delivery charges भी apply होते हैं,
like a commission or brokerage।
इसलिए थोड़ा संभल कर रहें जनाब,
कहते हैं ना नज़र हटी तो दुर्घटना घटी....😉🙃।
© Unknown Flyer