चन्दन
हिम वन में एक चन्दन है,
नियती का अदभुत क्रन्दन है,
खुशबू देता, पावन करता,
आनन्दित होता हर जन मन है ।
अनेकों सर्प इस पर लिपटे हैं,
क्यों डसते इसको हर पल हैं?
सर्प चन्दन की विपरीत प्रकृति
नियती की अदभुत अभिव्यक्ति,
समय का ऐसा खेल निराला,
विष अमृत नें क्या रच डाला?
साथ...
नियती का अदभुत क्रन्दन है,
खुशबू देता, पावन करता,
आनन्दित होता हर जन मन है ।
अनेकों सर्प इस पर लिपटे हैं,
क्यों डसते इसको हर पल हैं?
सर्प चन्दन की विपरीत प्रकृति
नियती की अदभुत अभिव्यक्ति,
समय का ऐसा खेल निराला,
विष अमृत नें क्या रच डाला?
साथ...