...

11 views

kash Meri Bhi Maa Hoti!
काश मेरी भी मां होती!

मै यूं अकेला ना होता कभी..
नम ना कभी मेरी आंखे होती..
जो चोट लगती मुझे कभी..
तो वो भी मेरे साथ रोती..
डर लगता जो रात में मुझे..
तो वो मुझे अपने पास लेके सोती..
काश मेरी भी मां होती।

पापा की मार से मैं बच जाता..
वो मुझे कभी नहीं रुलाती..
मेरी टूटी फूटी रोटी देख कर..
पापा के लिए वो रोटी बनाती..
जो भूके पेट मैं सोजाता अगर..
तो वो मुझे जबरदस्ती खाना खिलाती..
काश मेरी भी मां होती।

रास्तों पर मैं भीक ना मांगता कभी..
जो वो मुझे कभी अकेला ना छोड़ती..
मेरी गलतियों पर वो मुझे समजाती..
पर मेरी हर एक ज़िद को वो पूरा करती..
काश वो हमेशा मेरे ही साथ रेहती..
काश मेरी भी मां होती।

मुझे इस तरह से तड़पता देख..
उसका भी कलेजा हिल जाता..
अगर वो पास होती जो मेरे..
मेरा हाल कभी ऐसा ना होता..
सारी दुनिया से छुपाके..
अपने आंचल में मुझे वह रखती..
काश मेरी भी मां होती।
काश मेरी भी मां होती।

मुझे हमेशा उसकी याद आती है..
पर वो मेरे पास कभी नहीं आती..
जब लोग मुझे देते है अपशब्द कई..
तब वो उनको क्यों नहीं चिल्लाती..
क्या मैं इतना शरारती हूं मां..
जो तू मुझसे अब बात नहीं करती..
मेरी सुबह की अब शाम नहीं होती..
काश मेरी भी एक मां होती।

@Manish_writes
© Manish_writes