...

2 views

तुम्हें आना ही होगा
तुम्हें आना ही होगा
अपने खातिर ना सही अपनों के खातिर
तुम्हें आना ही होगा
मानतीं हू तुम्हें इस माटी का कर्ज चुकाना है
पर तुम्हें अपना फर्ज भी निभाना ही होगा
तुम्हें आना ही होगा
जानती हूं तुम्हारी आन बान शान सब कुछ ये देश ही है
पर हमारी तो जान ही तुम हो तुम्हें हमारा आदेश मानना ही होगा
तुम्हें आना ही होगा
यहां कई आखें तुम्हारे एक दीदार के लिए तरस रही है
तुम्हें उनकी पुकार सुनना ही होगा
तुम्हें आना ही होगा
ये दिल सिर्फ एक तुम्हारे इंतजार में धड़क रहा है
तुम्हें इसकी धड़कन मेहसूस करना ही होगा
तुम्हें आना ही होगा


© Rohini Tiwari