...

18 views

मेरी मांग भर देना......By - The Sagar Raj Gupta' श्रृंगार रस कवि ....'
मैं जानती हूँ की आपकी चाहत कोई और है, फिर भी आप मुझपर एक एहसान कर देना...
मेरे मरने के बाद कब्र पर आके भी मेरी मांग भर देना ।

हर जगह बस आपका ही ख्याल आया करता है,
बारिश की बूंदे भी आपका ही शायरी सुनाया करता है,
क्यों आपको बेवफ़ा कहकर अपने आप को सज़ा दु,
जिनकी यादें मेरे सपनो को सजाया करता है।
जुदाई के गम को पी ना सकूंगी, इसीलिए आप ये काम कर देना......
मेरे मरने के बाद कब्र पर आके भी मेरी मांग भर देना ।

मैं वो हर चीज पसंद करती हूँ जो आपको पसंद है,
भूल ही गई हूँ वो चीज जो आपको नापसंद है,
मेरी और आपकी तो कोई तुलना ही नहीं है, क्योकि
मैं तो हूँ करेला सी कड़वा और आप शकरकंद है,
शिकायत तो नही है आपसे पर आप इस बात को न सरेआम कर देना ......
मेरे मरने के बाद कब्र पर आके भी मेरी मांग भर देना ।

मेरा क्या है आप उसी के साथ खुश रहना,
ये दुनिया है मतलबी , इससे हमेशा दूर रहना,
इश्क़ में वफ़ा का सबब मिला है मुझे,
लेकिन मुझे दिल से आप बेकसूर समझना ।
मैं तो आपको हासिल ना सकी लेकिन आप हासिल ये जहां कर लेना।
मेरे मरने के बाद कब्र पर आके भी मेरी मांग भर देना ।

जब कभी भी आप हमारी ओर से गुजरते थे,
लड़कियां पागल होती थी और फ़िज़ाये महकते थे,
मौसम क्या , पेड़-पौधे क्या , और हवाएँ क्या,
यहाँ की मिट्टी के कण-कण आपकी कविता गुनगुनाया करते है।
हम तो फ़ना हो गए आपके मोहब्बत में और आप अपनी इश्क़ की राहें आसान कर लेना....
मेरे मरने के बाद कब्र पर आके भी मेरी मांग भर देना ।

जिंदगी के महफ़िल में सन्नाटे बने बैठे है,
किसपे विश्वास करे, यहाँ तो हर फूल काँटे बने बैठे है,
हमारी खुशियाँ भी अधूरी है उनके बिन ,
और हम उनके सारे गम को अपना बनाये बैठे है।
आपने तो ये अधिकार ही नही दिया की मैं जीते जी आपके सफ़र के साथी बनु , लेकिन जीवन के बाद मुझे सुहागन कर देना......
मेरे मरने के बाद कब्र पर आके भी मेरी मांग भर देना ।



By- The Sagar Raj Gupta (singer, lyricist, script writer ,poet,shayar,teacher,logo designer and director and producer of youtube video and short movie ,M.D And Owner of The Sagar's World )

पढ़ने के बाद आप सभी अपना अपना विचार जरूर कमेंट करें।

जिन लेखक , कवि और शायर महानुभवों को मुझसे पर्सनली बात करना हो वो मुझे ईमेल भी कर सकते है।
sagarrajgupta02@gmail. com
वहां पर उन्हें व्हाट्सएप्प नम्बर उपलब्ध कराई जाएगी।

धन्यवाद