...

3 views

माँ
माँ तेरे चरणों मे वंदन है
ईश्वर का बनाया यह जन्मों का बंधन है
अपने हर आंसुओं से तुने मुझे बनाया है,
तब जाकर आज मैने खुद को चाँद सा चमकाया है

माँ जीवन को कमल सा खिला देती हैं,
खुद भूखी - प्यासी रहकर बच्चों की भूख प्यास मिटा देती है
तुमसे कहना चाहूंगा माँ के आंसुओं का कारण मत बनना
क्योंकि माँ ने तुझे अपने आंसुओं से सींचा है

मै जो हूं माँ सिर्फ तुमसे ही हूँ
ईश्वर करे यह कमाल हो,
हर बेटे का रिस्ता माँ तुमसे बेमिसाल हो

माँ बच्चों की परछाई बनकर उनका साथ देती है
दुःख हो कितना ही बड़ा ,बस माँ ही एक है जो साथ देती है
तू थक मत, आगे बढ़, जिंदगी आसान नही
हर दुःख में मां ही औलाद को हौंसला देती हैं

माँ शब्द ही तुझे महान बना देगा,
बिन माली बाग उजड़ जाया करते है,
कैसे जीते है जिंदगी को पूछो उन से,
जो बुरी किस्मत पाते है, और माँ से बिछुड़ जाया करते है

AK UDENIYA ✍️✍️