...

3 views

3के प्रेम कहानी ऐसी भी
एक प्रेम कहानी ऐसी भी,
जहाँ न कोई शोर था, न दीवानेपन की बात।
बस खामोशी में कह गए सब कुछ,
दिलों के बीच के अनकहे जज्बात।

न मंदिर की घंटियाँ गूंजी,
न चाँद को गवाह बनाया।
साधारण से दिनों में ही,
इन्होंने इश्क का रंग चढ़ाया।

ना नजरें चुराई उन्होंने,
ना वादों के पुल बांधे।
बस हर कदम साथ...