...

6 views

अच्छा तो नहीं है !!!
कभी तो पर्दा करने दिया कर न हकीकत से मुझे ए जिन्दगी ,
यूं हर बार मुझे खयालों की दूनिया से जगाना ,अच्छा तो नहीं है ।

तेरी तो बेवफाई को भी वफा से नवाजा है मैंने , तू भी तो कर न वफा का वादा ,
यूं हर मोड़ पर रुसवा होकर बेवफाई करना , अच्छा तो नहीं है ।

चल माना कि थोड़े नादान हो जाया करते हैं हम, बचपन को फिर से जीने के लिए ,
यूं तेरा हर बार उस बचपने को छीनना , अच्छा तो नहीं हैं ।

मांगा...