...

2 views

इतिहास का परीक्षा (हास्य रस )

इतिहास का परीक्षा था मेरा मन घबराया था,
पहली बार मैंने इतिहास का किताब खोला था!

प्रश्नपत्र मे कब पानीपत का युद्ध आया था?
उत्तर में हमने गिद्ध की लड़ाई को लिखा था!

1857 के विद्रोह में हमने मम्मी पापा के झगड़े
को लिखा था, मेरा मन गर्वित हो उठा था!

लिख दिया महात्मा गांधी बुद्ध का चेला था,
जलियांवाला हत्याकांड में बच्चों का रेला था!

महाराणा प्रतापका घोड़ा मोहम्मद गौरी के साथ
खेलता था, बीरबल ने मुन्नी को नचाया था !

अकबर ने ताजमहल मेरी नानी के घर के बगल,
में बनाया था हेनसांग अमेरिका से भागा था!

मोहम्मदबिनतुगलककोरांची ने पागल बनाया था,
झांसी की रानी को लड़ना हमने नहीं सिखाया था

मन के भाव को उत्तर पत्र पर सही से लिखा था
ना जाने क्यों मास्टर पेपर देख मुझ पर हँसा था!

सारे प्रश्नोंको हलकर खुदको होनहार बतलाया था
मेरे उत्तर को पढ़ कर टीचर का सर चक्राया था!

मैडम ने फोन कर अभिभावक को बुलाया था,
खुशी का ठिकाना नहीं शिक्षक ने कुटने बुलाया था

100/0अंक लेकर अरमानों को आँसू में बहाया था!


_Dolly Prasad
© Paswan@girl

Related Stories