...

21 views

लड़की से ज्यादा भाव तो मैं ही खाता ❣️❣️🥱🥱
मैं होने को तो बहुत दूर हूँ उससे
पर उसे अकेला छोड़ भी नहीं पाता 🙃🙃
उसका खयाल ना आये मुझे
ऐसा मेरा कोई दिन नहीं जाता ❣️

करने को मैं कुछ कर तो नहीं सकता
पर उसे कुछ होता है तो दिल घबराता 😣
और कहां जाऊँ किस
से कहूँ ये समझ नहीं मुझे 😞

बस कान्हा जी को बोल देता
जाके वो ठीक रहे बस ❣️
इससे ज्यादा कुछ और नहीं चाहता 🤗

वो जब अपना मन हल्का करना चाहें
मैं useless सा हूँ 🙃
मुझे sympathy देना
ढांढस बंधाना कुछ नहीं आता 🥴🥴

मैं दिल से तो connect
करता हूँ उससे ❣️
पर हाँ उसकी आवाज सुन सकूँ
उसे महसूस कर सकूँ
मुझसे नहीं होता ये सब 😶‍🌫️

मुझे call पे बात करना
नहीं आता 😌

पर इसका मतलब
यह नहीं कि मुझे
समझ नहीं आता 🙂❣️

मैं जताता नहीं हूँ
या जताना नहीं चाहता 🤔🤔
पता नहीं क्यों 🤔

वो मुझसे emotional
बात करे कभी
तो मैं पागल जैसे बस
hehe haha और
ये emo😁😂 लगाता😎😎

कभी-कभी सोचता हूँ
क्या करूँगा इतनी feelings
रख कर express कर दूं 💞💞

फिर रोक लेता हूँ खुदको
कभी शर्म आ जाता 🙈

कभी डर लग जाता
नहीं निभा पाया अगर तो 🥺

meansउसे दुःख होगा
अगर वो भी मेरे जैसे
मुझसे connect हो गयी तो 😥🥺

इसलिए औरों जैसे ना
मैं कभी rose🌹 भेजता उसे
ना कभी ये ❤ भेजता
ना कभी I lv u😁
I miss u 😁
जैसी बातें उसे बोल पाता

पर दिल इतना पागल है
उसके लिए कभी कोई से
बात होता मेरा
और उससे नहीं हुआ मानलो 😁
तो भी मेरी बातों में उसका जिक्र
आ जाता 😏

फिर लोग पूछते किसकी
बात कर रहे हो 🤔
मैं बस hehe करते हुए 😁

अरे कुछ नहीं imagination बस
या अरे है कोई लड़की बस
नाम में क्या रखा है 🙈
सबको यही चिपकाता

कभी-कभी तो
उससे ही बोल देता
उसकी बात करके 😁
वो पूछती किसकी बात कर रहे हो 🤔

"है बस एक लड़की
बहुत भाव मिलता अपन को 😂"
पागल जैसे उसे भी
उससे...