अब मान भी जाओ ना
#बिखर
निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
तू मुझसे चाहे जितना शिकवा कर ले,
दूर मुझसे ना जा बस ये जतन कर दे,
अपने दिल के दरवाजे मुझपर यू ना बंद कर रे,
अपनी आंहो से दस्तक मैं दूँगा तुझे,
गलियों चौबारों में तलाशुंगा तुझे,
रो रो पुकारूंगा तुझे,
बदनाम ना करने का इरादा तुझे,
बस एक इसी एहसास की तमन्ना तुझसे,
जो तू रूठा...
निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
तू मुझसे चाहे जितना शिकवा कर ले,
दूर मुझसे ना जा बस ये जतन कर दे,
अपने दिल के दरवाजे मुझपर यू ना बंद कर रे,
अपनी आंहो से दस्तक मैं दूँगा तुझे,
गलियों चौबारों में तलाशुंगा तुझे,
रो रो पुकारूंगा तुझे,
बदनाम ना करने का इरादा तुझे,
बस एक इसी एहसास की तमन्ना तुझसे,
जो तू रूठा...