मखमली हूं!
मधुर मैं कोई संगीत तो नहीं,
मगर तू सुन ले तो साज मखमली हूं।
खुरदन है देह में उम्र की अब कुछ,
मगर तू छू ले तो एहसास मखमली हूं।
कठिन है डगर पहुंचने की मुझ तक,
मगर तू चुन ले तो ख़्वाब मखमली...
मगर तू सुन ले तो साज मखमली हूं।
खुरदन है देह में उम्र की अब कुछ,
मगर तू छू ले तो एहसास मखमली हूं।
कठिन है डगर पहुंचने की मुझ तक,
मगर तू चुन ले तो ख़्वाब मखमली...