...

7 views

ये सही नहीं...
हमने तो कुछ नहीं कहा, तुमने भी कुछ कही नहीं
सब दरमियाने दिल हुआ, जुबां की कुछ चली नहीं..

ये आँख काम कर गए औऱ लब भी मुस्कुरा उठे
कहो के मैं भी क्या करुँ मेरी तो कुछ रही नहीं..

सुनता नहीं है दिल मेरा, कोई ना अख्तियार है
मै खुद को बोलता रहा, ये सही नहीं - सही नहीं..


© Rajnish Ranjan