...

188 views

सफलता व असलियत ज़िन्दगी की 🖤🖤🖤
है ज़िन्दगी रेगिस्तान🏜️ के जैसी
मृगतृष्णा-से सारे वादे है🤝
सच्चे रिश्ते है क्षण - भंगुर💥
सब कुछ यहाँ दिखावे है🙄🙄

मुखौटे 🤡में छुपा है हर आदमी👿👿
सच तो जैसे सिर्फ एक सपना है 😧
अजनबी -से चेहरे सारे
कौन यहाँ पर अपना है❓❓

कठपुतली के मानिद है सब👬👭👫
किसकी यहाँ पर चलती है ❓
किसपर मैं करू विस्वास 😞😞
सब लोग यहाँ पर फर्जी है 👹👹।।

झूठ से चलते है ये रिश्ते
झूठ से जोड़े जाते है
सच जरा सा कह 🗣️ दो इनसे👤👤
पल भर में टूट जाते है 💔💔।।

मुट्ठी में बंद रेत से रिश्ते
इक झोंके 🌫️🌫️ में बिखर जाते है 😞
कस कर पकड़ लो इनको तो
हाथो 🤚 से फिसल जाते है।।

इस ज़िन्दगी 👩🏻के रंगमंच में
ऐसे दाव -पेच खेले🏏🏑 जाते है
कभी- कभी तो आपके अपने भी
आपको अपना कहने🗣️से कतराते है

बेजान- सा लगता...