मेरी खुशनुमा ज़िन्दगी।
मेरी खुशनुमा ज़िन्दगी को नज़र लग गई मेरी,
अभी तो अयी थी इस घर में बनकर नई - नवेली।
दिल में खूबसरत सपने बटोर के,
पापा की चिंताओं वाली दीवार तोड़ के।
मम्मी के अरमान लिए,
बिना कोई सवाल किए,
तुम्हारे साथ आ गई।
मेरे भाई की दिल - ए - अज़ीज़ मुस्कान ले...
अभी तो अयी थी इस घर में बनकर नई - नवेली।
दिल में खूबसरत सपने बटोर के,
पापा की चिंताओं वाली दीवार तोड़ के।
मम्मी के अरमान लिए,
बिना कोई सवाल किए,
तुम्हारे साथ आ गई।
मेरे भाई की दिल - ए - अज़ीज़ मुस्कान ले...