...

18 views

मेरी प्यारी मां

मुझे आपने बहुत कष्ट से इस दुनिया में लाया है । आपने ना जाने कितना दर्द सहा है । दुनिया के ताने सहकर भी आपने कभी हार ना माना है और शायद आपके इसी तपस्या के फल स्वरूप आपने मुझे पाया है ।आज जब आप मुझे वो सब बताती हैं जो आपने मुझे इस दुनिया में लाने के लिए किया , तो मां बस मेरी आंखे नम हो जाती है और रुह तो मानो कांप उठता है और हर बार मेरी आत्मा मुझे एहसास दिलाती है कि मेरे लिए...