...

11 views

एक शख्सियत
#बिखर

निखर जाएगा समझौता कर ले,
उदास मन को थोड़ा अकेला छोड़ दे,
दिल से मुस्कुराना अब तू भी सीख ले;
नाराज विचारों को अलविदा कह दे।

बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
थमना नहीं है तुझे, बात की गांठ बांध ले;
दुनिया की फिक्र छोड़ बे,
अब थोड़ा खुद की भी सुन ले।

शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
समंदर कहां सूखता है धूप में रे;
तू भी एक शख्सियत है, बस पहचानना सीख ले;
एक दफा खुद पर यकीन करके तो देख रे।

© fiery_fairy


#poetry #fiery_fairy