...

4 views

कैसे खुद को सच्चा हिन्दुस्तानी कहते हो ?
तुम कभी सिखों को खालिस्तानी कहते हो
तो कभी तुम किसानों को आतंकवादी कहते हो
मुसलमानों से लड़ना तो बस है काम तुम्हारा
फिर कैसे खुद को तुम सच्चा हिंदुस्तानी कहते हो ?

हिंदू–मुस्लिम–सिख–ईसाई ने जब अपना खून बहाया
तब जाकर ये भारत देश विश्व में महान कहलाया
और तुम हो की सबको अलग करते रहते हो
फिर कैसे खुद को तुम सच्चा...