...

17 views

मुझे भारत ही रहने दो...! #कोरोना
मुझे भारत ही रहने दो....!✍

मैं वो भारतवर्ष हु जहाँ गौतम बुद्धने स्त्रीपुरुष समानता का संदेश दे कर जीवन जीने की कला सिखाई थी वो भारतवर्ष ना नही पर मुझे भारत ही रहने दो...!

आज कोरोना महामारी के कठिन समय मैं भी जो हिंदुस्तान को बचाने की बात कर रहे हैं जाओ उनसे कहदो मैं भारत हु । मुझे भारत ही रहने दो...!

मैं बोहोत आदर करता हु बाबासाहब का क्योंकि संविधान का पहला कलम बताता है मैं हिंदुस्तान नही भारत हु। तो सुनो मुझे भारत ही रहने दो...!

बड़ा प्यारा गाना हैं सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा। हो सकता तुमने उसके दिल की आवाज न सुनी हो उसके दिलने भी भारत की कहा हो । खैर जो भी हो मुझे भारत ही रहेने दो....!

हिन्दू हित का जो फैसला हुआ राम मंदिर बनाने का उनके पार्टी का नामभी भारतीय जनता पार्टी है। तो बात को समझो मैं भारत हु । मुझे भारत ही रहने दी...!

न जाने कितने जाती, धर्म, संप्रदाय के लोग रहते है यह। इसके बावजूद वो भी खुदको भारतीय बुलाते है। तो मैं भारत हु। मुझे भारत ही रहने दो...!

जरा सुनो..! हो सके तो एक काम करना धर्म जाती को हमेशा के लिए खत्म करते हुए लोगो को सोचने की कला सिखा दो । मैं भारत हु मुझे भारत ही रहने दो।

धर्म जाती रूढ़ी परंपरा जरूरी नही होता इंसानियत से हो सके तो यह भी सीख दो। और समझा रहा हु मैं भारत हु। मुझे भारत ही रहने दो...!

समझाओ सबको की इंसानियत से बढ़कर कुछ नही होता । बस इतना एहसान करदो । मैं भारत हु मुझे भारत ही रहने दो...!
मुझे भारत ही रहने दो।
सोनाली आहिरे....✍