...

21 views

बिना उम्र की सीख ....😑😑...
जब एक मां अपने बच्चो को ,,,जिन्होंने अभी
कुछ जिन्दगी के पहलू सीखने ही वाले होते है
की तभी उस हरि की इच्छा से
वो इस दुनिया को तो अलविदा कह देती है
पर उस मां के जाने के बाद उस घर का भार
पता है किसके सिर आते है
किसके सिर,,उस बेटी के सिर
जिसकी उम्र अभी छह सात साल ही हुए होंगे ,,,
......उसे देख कर मेरे मन में द्वंद सा उठ गया ,,,
.........
मैंने देखा उस नन्ही सी बच्ची को
जो अब बच्ची होने से पहले एक बेटी हो गई

वो बिना उम्र के ही इतनी बड़ी हो गई
की सारे घर के काम उसके हिस्से की हो गई

जिसने कभी एक गिलास तक धोना ना सीखा
आज वो घर के सारे बर्तन धोना सिख गई

कभी अपनी मां के हाथो से खाना खाती थी
आज वो खाना बनाना सीख गई

कभी अपने कपड़े तक ना धोए थे उसने
आज वो अपने भाई पिता के भी कपड़े धोना सीख गई

कभी जो बाल संवारना तक नही आता था
आज वो अपने बाल की...