...

1 views

कुछ कहती है खामोशियां
RAAJPREEET

कुछ लोग गंवा देते है अपने जीवन मे सब कुछ
फिर पास कुछ भी नही रहता जिन्दगी जिने के लिए
कोई उम्मीद नही रहती फिर करता है दिल छौड कर
सब कुछ चले जायें एकांत मे बैठकर मौन हो जायें
और बची जिन्दगी बस मौन रहकर ही बसर करें
PREEET ऐसे जिन्दगी से हारे लोग की कहानियाँ ही
अलग होती है सोचना उठना बैठना बोलना रहना
आखिर सब बदल जाता है वक्त के साथ साथ
फिर वो सांस तो लेते है पर PREEET जिन्दगी नही
जी पाते कभी भी जो जिन्दगी उन्होंने सोची थी
वो सब कुछ खत्म हो जाता है ।।
एक माँ अपनी बेटी को सारी उम्र पालथी है
पढाती है लिखवाती है सिखाती है समझाती है
प्ररेणा देती है चलना सिखाती है फिर एक दिन वो बेटी
बडी हो जाती है और फिर करने लगती है ऐतबार
वो भी PREEET जैसे आवारा लडको पर जो सिर्फ
प्यार का दिखावा करते है और फिर लव मैरीज करवा लेती है
आखिर मे एक माँ अपनी जीवन की सारी पूंजी गंवा देती है
और हार कर बैठ जाती है एक कोने मे रोने के लिए ।।
एक बाप जो अपने बेटे को हमेशा अच्छे संस्कार देता
काबिल बनाता है खुद भुखा रहता है पर बेटे को
लायक बनाता है फिर वो ही बेटा PREEET की
तरह पड जाता है नशे के चक्कर मे और दिन रात
शराब मे डूब जाता इसी के साथ एक बाप भी सब गंवा देता
है हाथ जाता है और खो देता है अपनी इज्जत ।।
एक बहन अपनी बडी बहन की बाहों मे खेलती है
बचपन संग पढती है सिखाती है अनुशासन
खुशियाँ इकट्ठी करती है और एक दिन अचानक बहन
किसी कारण बस गुजर जाती है फिर PREEET.
छोटी बहन हार जाती है अपना सब कुछ
एक आरजू जो उम्र भर साथ जिने की होती है
फिर वो शांत हो जाती है चुप हो जाती हमेशा के लिए ।
PREEET एक भाई अपनी बहन की उम्र भर देखभाल करने की
कोशिश करता है पर कुछ लड़कियां यह बातें समझ
नही पाती फिर वो अचानक घर छौड़ कर भाग जाती है
और भाई सब गंवा कर बैठ जाता है चुप हो कर आंसू बहाते है
एक खिलाडी हमेशा मेहनत करता है फिर भी वो सफल नही हो पाता । एक विधार्थी दिन रात पडता है फिर भी वो सफल नही हो पाता । एक बेरोजगार घर को चलाने की कोशिश कर है नोकरी तलाश करता है पर PREEET फिर भी वो सफल नही हो पाता । एक पुजारी सुबह शाम भगवान का स्मरण
करता है और आखिर मे PREEET उसे भी बहुत दुख मिलते
है । एक प्रेमी दिलो जान से प्यार करता है पर अचानक एक
दिन कहीं और हो जाती है उसकी प्रेमिका की शादी
और वह टुट जाता है जिन्दगी मे ।।
PREEET एच लडकी एतबार करती है अपने प्रेमी पर
पर वो किसी और को अपना लेता है और बिच मझधार मे छौड़
कर चला जाता है लडकी को
कुछ PREEET जैसे आवारा लोग विशवास बनाकर
विशवास तोड जाते है
ऐसे ही सब खत्म हो जाता है उस इंसान का जिस ने
अपनी जिन्दगी मे कुछ न कुछ खोया है वो भी
PREEET हमेशा के लिए जन्मो जन्मो के लिए
उनके पास सिवा रोने के और कुछ नही रहता पिछे
PREEET ऐसे लोग सब के सामने तो हंसते है
पर अकेले मे कभी गुजरे हुए जा छौड कर जा
चुके लोगो की याद है और बहुत याद आती है तो कुछ
नही कर सकते सिवा रोने के ।
जिसके बदन पर चोट लगती है ना PREEET
उसे ही अहसास होता है दरद का दुख का तन्हाई का
अकेलेपन का यादों का

और साथी बहुत से उदाहरण है ऐसे इंसानो के
जो थक हार कर बैठ जाते है चुप हो जाते है मौन हो जाते
है हमेशा के लिए
जैसे PREEET हो चुका है पत्थर दिल
ऐसे ही सभी लोगों की अपनी अपनी कहानियाँ है साथी

© आवारा पागल दीवाना