...

10 views

कुछ ऐसी यारी
सुख में साथ थे तो हर दुख में भी भागीदारी रखी ,
हुई कितनी ही लड़ाईयां व मसले आपस में दोस्ती हमेशा ज़ारी रखी ,
यारो से अपने हमने कुछ ऐसी यारी रखी ।

लोग कुछ भी कहे हमारी दोस्ती के लिए जेब में सब बाते और दुनियादारी रखी ,
समझाया बहूत दुनियावालों ने की ये दोस्ती ले डूबेगी ,
पर हमने भी थोड़ा नासमझ होने की समझदारी रखी ,
यारो से अपने हमने कुछ ऐसी यारी रखी।

मुसीबतें आई हम पर भी...