...

23 views

ख्वाहिश तन्हाई को जब पाती है
ख्वाहिश तन्हाई को जब पाती है
जिंदगी एक ख्वाब बन जाती है

ज़माना धुँधला हुआ जाता है
तन्हाई जाने क्या क्या पिलाती है

मैं ख़यालों से खेलने लगता हूँ
फिर नींद भी मुझे नहीं आती है

जिंदगी कुछ सीख इन ख्यालों से
जिंदगी तो ऐसे ही जी जाती है

सूरज डूब ...