...

3 views

बचपन...☺️☺️
खो गया वो #बचपन जो बाहर खेला करता था
खो गया वो #बचपना जो सबसे लड़ता रहता था।
हर संडे की सुबह हम मैदानों में दौड़ लगाते थे
भरी दुपहरी या शाम को थक हार के घर को आते थे।
#क्रिकेट #कबड्डी #फुटबॉल में बस अपना रौला रहता था
खो गया वो बचपन जो बाहर खेला करता था।
लड़ाई जब भी होती थी,गुट बन जाया करते थे
तू मेरा यार वो तेरा यार कह कर जब हम लड़ पड़ते थे।
फ़िर एक पल की वो दुश्मनी अगले पल ही खो जाती थी
जब खेलने की बारी हम सबकी बारी बारी आती थी।
थक हार के एक...