...

20 views

दिल की बात.....
आपका मेरी जिंदगी में आना जैसे ..
दिल की सारी ख्वाहिशे ही पूरी हो गई हो.....
आपके हाथ में मेरा हाथ ऐसे आया कि जैसे..
मुझे सारे जहां की खुशियां ही मिल गई हों .....
आपका मुझे गले लगाना जैसे ..
मेरे सारे गम ही खत्म हो गए हो .....
आपने तो मेरी जिंदगी में आकर मेरी जिंदगी को खूबसूरत बना दिया .....
आप भी मुझे अपने सुख दु:ख में शामिल करके अपनी तकलीफो को बांट लेना ....
मेरी खुशियों को ही सोच कर कहीं खुद तकलीफ में रहो देखो ऐसा आप बिल्कुल मत करना.....
जैसे आपने आकर मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाया है वैसे ही मैं भी आपकी खुशियों की वजह बनूं।।