...

17 views

भगवान को नहीं मानने वालों में आप भी हैं क्या??? 🕉✨
मैं भगवान को नहीं मानता/मानती क्योंकि मेरे साथ past में ऐसा हुआ वैसा हुआ
सबके जिम्मेवार भगवान हैं,
जब छीनना ही था तो क्यों देते वरदान हैं,
वो चाहे तो हर मुश्किल आसान हो जाता हैं,
कितनी बड़ी बड़ी समस्या का उनके नाम मात्र से समाधान हो जाता हैं,
मैं उनके नाम का नहीं कभी जाप करूँगी,
उन्होंने मुझसे मेरी खुशियाँ ली हैं,
मैं नहीं अब माँफ करूँगी,
अरे नादान.....
सुई चुभने पर रोओगे, तो किसी के गहरे जख्म को कैसे धोओगे?
जिस भगवान से शिकायत हैं उन सबकी कहानी जान लो,
फिर उनपर इल्जाम दो,
किस देवी देवता ने खुद को दुःख से बचा लिया?
उनके दर्द के आगे तुमने दुःख क्या जादा लिया?
भगवान अगर बचा सकते तो क्या सती जलती आग में ,
स्वयं भगवान भी तड़प से चले गए वैराग में,
भगवान भाग्यावान बनाते हैं,
मुश्किल में साहस बन आते हैं,
पैसे नहीं देते दीन दुखियों को
लेकिन उम्मीद बन पास आते हैं,
भगवान सही आचरण सिखाते हैं,
सफाई और सच्चाई का मार्ग बताते हैं,
उनका तो शरीर भी नहीं हैं वो ज्योति बिंदु हैं,
अपनी ऊर्जा से बच्चों को अनुभव कराते हैं,
उनका बनने के लिए उनसा बनना होगा,
छोर इर्षया, घृणा, नफरत,...
करुणा, प्रेम, दया से खुद को भरना होगा,
🕉🌍#संतोषी