...

11 views

do baatein..!!
कल शाम कामों से खाली बैठा तो तेरी याद आई
कुछ टूटी फूटी बाते,कुछ धुंधली तस्वीरें,
कुछ तेरी हसी जैसी खिलखिलाहट
कुछ सन्नाट्टो की आहट
और कुछ भूली बिसरी यादें याद आईं
यूं आलम था रात; यादों का
शाम बीतती गई रात आता गया
मैं तेरी यादों से यादों की तरफ खींचा जाता गया

सिलसिला यूं यादों से यादों का यूंही चल रहा था
के कुछ कमज़र्फ की बाते मेरे जेहन में उतर गई
बात जैसे उतरी मेरे जेहन में;
बात मेरी और दिल की
मेरे दिल ही दिल में कही जाकर के बिगड़ गई

"ए मेरे दिल उसे भूल जा
ए दिल मेरे किसी और को याद कर"
"मुम्किन हैं नई मोहब्बत रास आ जायेगी
ए मेरे दिल किसी और शख्स की फरियाद कर"
"वो जो तेरी राह से उड़ गया राख सा
ए दिल सुन उसके पीछे खुद को न बर्बाद कर"
...