तुझसे प्यार
आज भी वो ही मेहसूस किया है, तुझे से वही अपना पन पाया है
तेरे सामने सर झोक्या है, तू ने हमेशा की तरह अपनाया है
हवाओं ने गले लगाया है, उसी से तो प्यार पाया है.
जन्नत तो छोटा शब्द है, मेरे लिये तो तू ही मेरा रब है.
तेरे सामने सर झोक्या है, तू ने हमेशा की तरह अपनाया है
हवाओं ने गले लगाया है, उसी से तो प्यार पाया है.
जन्नत तो छोटा शब्द है, मेरे लिये तो तू ही मेरा रब है.