...

17 views

मोबाइल
जाने कैसा युग है लाया,
जबसे ये मोबाइल है आया..

दूरियां मिटाकर इसने,
जाने कैसे दूरियाँ कर भी दी..

पहले लगता था कब
नानी घर जायेंगे,
कब छुट्टियां लगेगी स्कूल की,
कब मामा घुमाने ले जायेंगे..

अब व्हाट्सप्प पर ही सब अपना हाल बता दिया करते है,
वीडियो कॉल के ज़रिये देख भी लिया करते है..

इतना आसान होकर भी
क्यों मुश्किल जैसा लगता है.....