...

4 views

पुराने गानों से जुड़ी यादें
पुराने गाने (90's) तो सबने सुनी होगी। सबकी कोई ना कोई पुरानी यादें जुड़ी होती हैं उन गानों से। मेरी भी कुछ पुरानी यादें जुड़ी हुई है; आज मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था तो मैंने सोचा क्यूँ ना कुछ पुराने गाने सुने जाए। मैं गाने सुनते सुनते अपनी बचपन की यादों में खो गयी।

रात में सोना हो या सुबह का जागना चाचा के पुराने जमाने के गानो से ही शुरुवात होती थी। क्योंकि घर में अकेली लड़की थी इसलिए बड़ा लाड-प्यार किया जाता था मुझे और करे भी कैसे नहीं उस वक़्त सबसे छोटी भी तो थी मैं घर में अपने। हर रोज सुबह मेरे चाचा मुझे वही पुराने गाने गा कर उठाते थे। फिर कभी दोपहर में सोना हो तब भी मैं अपने चाचा के पास सो जाया करती थी क्योंकि मुझे आदत सी हो गयी थी उनकी। बगैर उनके और उनके गानों के मुझे नींद नहीं आती थी। ये तो मेरा रोज का ही होगया था जब तक वो मुझे गा कर नहीं सुलाते मैं नहीं सोती थी। बड़े मधुर हुआ करते थे वो गाने। आजकल के गानों में वैसी बात कहाँ?
आजकल के गानों में हमें सिर्फ अश्लीलता परोसी जाती है।आज की युवापीढ़ी इसे बड़े चाव से सुनते हैं। और गानों में दिखाए गए किरदारों को अपना आदर्श मानते हैं।

खैर वो एक हसीन पल हुआ करता था।
90's के गानों में कुछ ऐसा जादू तो जरूर था। जिसे आजतक पसंद किया जाता है और उन्हें सुनकर बहुत शांति मिलती है।
स्वर्गीय सुश्री लता मंगेशकर जी (स्वर कोकिला) , स्वर्गीय श्री किशोर कुमार जी जैसे उम्दा गायकों ने अपने स्वर से जादू बिखेरे हैं। हम सदैव ऐसे गायकों के आभारी रहेंगे।
आज जब मैं गाने सुन रही थी तो मेरे आँखों में आँसु थे वो पुराने दिनों को याद करके और मैं खुद को रोक नहीं पायी लिखने से।

धन्यवाद :-(

© All Rights Reserved