...

2 views

इंसान के नजरिए 🥺🥺🥺
सबको ऐसा ही क्यों लगता है
की मर्द को दर्द नहीं होता

वो कमजोर नही होता
होता है बहुत कमजोर

लेकिन वो अपनी पीढ़ा
किसी को बताता नही

वो छुपा लेता है और
खुदको खुदमें ढुंढता है

लेकिन वो मिलता ही नहीं
वो खो गया है जिम्मेदारियों में

खुदकी खुशी किसमे है
भूल गया है

सिर्फ नशे को साथी मान लिया
और उसी में अपनी जिंदगी ढूंढ रहा है

लेकिन अफसोस उससे
तो कुछ नही मिला 🥺🥺

जो पास थे वो भी चले गए
जो अपने थे पराए हो गए

सिवा ताने के कुछ नही मिला
जिंदगी बेरंग सी हो गई

इंसान की कमी यही है
कोई तकलीफ है

वो घर में बताने के बजाए
बाहर वालो को बताते है

वो बाहर वाले फायदा उठा कर
और सब कुछ बिगाड़ देते है

जैसे सब तुमको अपना समझकर तुमको
सब बता दिया करते है तुम भी बता दो

अपने कभी गलत सलाह नहीं देते
सिवाए बाहर वालो के जो कभी किसी के
नहीं होते

तकलीफ किसको नहीं होती
घर में रहने वाली घर चलाने वाली

जिस तरह तुमको कमाने के तरीके
ढूंढने पढ़ते है या मेहनत कर नी
होती है

उसी तरह घर चलाने वाले को
भी इस तरह तकलीफ से गुजरना
पड़ता है

एक महीने के राशन को 2 महीने
केसे चलाना है कोई उससे भी पूछे

लेकिन औरत घर के काम
बड़े बुजुर्ग का ध्यान
खाना पीना दवाई
बच्चे देखना बिना गलती
बिना शिकायत बिना रुके बिना छुट्टी
बिना किसी सैलरी बिना किसी की हेल्प के
वो भी थकती है
हारती है परेशान होती है दुखी होती है
कभी कोई आराम देता थोड़ा साथ देता
थोड़ा हाथ बटा देता अगर कुछ नही तो इतना तो
कर सकते है केसे हो खाना खाया तबियत ठीक
इतना हालचाल पूछा जा सकता है लेकीन नहीं बिना शिकायत सारे काम करती है औरते लेकिन कभी छुट्टी नहीं लेती कभी आराम नही करती तो इसका क्या मतलब है वो भी ठेके पर जाए और पीकर अपनी सारी थकान टेंशन उतार ले अगर ऐसा होने लग गया तो ठेके की सारी बोतल खतम हो जाएंगी

वही आदमी को तो ऑफ भी मिलते है
आराम मिलता है लेकिन फिर भी एक बात घर वालो की बर्दाश नहीं करता वो ये भूल जाता है
जिसकी बात बर्दाश नहीं हो रही उसी के घर वाले
है किसी और के नहीं तुम खुद नहीं सून पाते लेकिन उनकी हर तरह की जरूरत जिम्मेदारी
और जली कटी सुनकर भी शांत रहती है
अगर वो ऐसा करने लगे तो चल गया घर

इतना बनो की कोई भी बात दुख कुछ भी
आपस मैं बाट लो आधा आधा घर से लेकर बाहर तक विश्वास कर लो अपनी पे मदद वाले तुम्हारे साथ है किसी नशे की जरूरत नहीं पड़ेगी सबसे बड़ी दौलत तो अपनी का प्यार अपनो का साथ



© Teri Meri baten