...

26 views

यादे याद आती हैं
अब तेरी यादों में
खोये रहने की आदत लग गई है मुझे.
अगर तुम सामने न हो
तो मेरी आंखें पीली हो जाती हैं
रात के सन्नाटे में
मुझे तुम्हारे दिल की
धड़कन सुनाए देती हैं
फिर भी खुश हूं
की तु मेरी यादों में बस गया है

© nikshu