...

7 views

कुछ शेर
1) लिखने को अब मेरे पास किताब नहीं,
बयां कर सकूँ ऐसे कोई जज़्बात नहीं।
वैसे तो हैं लाखों दिल लगाने को तैयार,
हो जाये सबके ऐसा हमारा किरदार नहीं ।।

2). दिल में बस जाता कोई तो दिल से निकल भी जाता हैं,
कोई बना जाता जिन्दगी कोई तबाह कर जाता हैं।
सुना हैं प्यार होता हैं एक प्यारा सा एहसास,
सच्चा हो तो एक से ना हो तो हजारों से करवा जाता हैं।।

3). चल रही हवा बदलते रिश्तों के दौर की,
समझ नहीं आता कौन अपना कौन पराया हैं।
हम तो मान बैठे थे ना जानो सब को अपने जैसा,
पता चला हमें यहाँ हर कोई तलवार ले कर तैयार बैठा हैं।।

4). कानों में सुनाई दी थी कुछ ख़ुशपूसाआहट सी हमें,
लगता है कोई मेरे तरक्कीयों से जल रहा है।
पीठ पीछे शिकार करने की आदत नहीं है मेरी,
बन चुके हैं इस काबिल लोग हमें आता देख अपना रास्ता बदल रहे हैं।।

5). हम नहीं जाते उन जगहों पर जहां कोई अपना ना हो,
गैरों से बात करने को हम थोड़ा सा घबराते हैं।
किसी से डरते नहीं हममें गुस्सा बहुत भरा है,
गलत चीज़ सहन नहीं कर पाते इसलिए भरी महफ़िलो से दूर रहते हैं।।

6). ऐसा नहीं हमारे दिल में प्यार नहीं प्यार हैं,
आज तक कोई कहां हमारे दिल को समझ पाया है।
माना स्वभाव थोड़ा कड़ा है नरम करने की जरूरत है,
कोई समझे तो एक बार सच बताऊं मुझे किसी के साथ की जरूरत है।।
© sanskar goyal