...

3 views

पेड़ की एक डाली
पेड़ की एक डाली से हुई शादी
डाली ने जन्म दिया पत्तों को
फूलों और फलों को अपना सारा समय दे दिया उनको
डाली अब सूखी थी क्यूंकि पेड़ ले आया नई डालिया कई हरियाली से प्यार था पेड़ को लकड़हारा आया एक दिन और काटने लगा जब डाली को
डाली ने कहा पेड़ से बचाओ मुझे पेड़ ने कहा में क्या कर सकता हूं अब मैं
सब तेरी गलती क्यूँ सूखी तुम
क्या कोई कमी छोड़ी मेने अपने प्यार में डाली बोली मेने अपना खून तक जलाया तुम्हारे परिवार को बढ़ाने में अपने सपनों को भूल कर सजाती रहीं घर तुम्हारा
मेने क्या कोई कमी छोड़ी तुमारी सेवा में तुम्हारे बच्चों की सेवा में
ये कह कर झुक गयी डाली
काट दिया गया उसको
पूरी उम्र जिसने पेड़ को अपना समझा आज वो भी चुप क्यों हैं??
बस ये सवाल कर गयी खुद से
कोई पत्ता कोई फुल कोई फल क्यूँ नहीं बोला ये सूखी हैं सिर्फ हमको बढ़ाने के लिए
कोई भी नहीं बोला मत काटो इसको ये हमारी है
सब ने एक स्वर में कहा कटना होगा तुम्हें तुम सूखी 😟ये गलती तुम्हारी है
क्या हर डाली यू ही कटेगी
परिवार को पालते पालते????
मोहिनी कब तक मिटेगी परिवार के लिए परिवार की प्रमुख डालिया??
© Mohini