अनाथ परिवार
एक कहानी मैं अधूरी लिख रहा हूं
एक मां बेटे की मजबूरी लिख रहा हूं।
बेटा जिसपर परिवार की जिमेदारियां हैं।
मां जिसके सामने सिर्फ मजबूरियां हैं ।
मैं आज उसकी दर्द भरी व्यथा लाया हूं।
मैं उस मजबूर परिवार की कथा लाया हूं।
बड़ा बेटा जिसने शहर में नौकरी पाई है और
उसके परिवार में थोड़ी सी खुशियां आई हैं।
आज वो कमाकर लौटा है और मां से कह रहा है,
कि सुन मां तेरे जीवन में थोड़ी सी खुशिया लाया हूं।
हां मा मैं हमारे लिए दो रोटी की नौकरी पाया हूं।
ज्यादा नही मां कुछ ही पैसे कमाया हूं॥
पाई पाई जोड़कर मैं कुछ पैसे जुटाया हूं।
सुन...