...

7 views

कोई क्या देगा......
कोई क्या हमको इल्जाम देगा
जब भी देगा तो दर्द ही देगा !

कभी प्यार से पास बुलाकर देगा
कभी गैरों के साथ मिलकर देगा !

मांगना हमारे उसूलों में नहीं था
जो जिसके पास है वही तो देगा !

प्रसाद का मान हम भी रखते हैं
प्रेमप्रसाद से ज्यादा कोई और क्या देगा !

नफ़रत करना इंसान के बस में नहीं
मेरा प्रेम भाव सबकी नफरत को हरा देगा !!
#अंजली........