...

4 views

खुश हो तो रहो ना|
सबकुछ बेमाने से है
तभी तो सब निभाने से है

व्हाट्सएप स्टेटस पर
हैप्पी ये हैप्पी वो
बोल बोल कर थक गए है

खुशी से झूमे कैसे
जब खुद खाली
पैमाने से है।

जब दुखी अंदर से नहीं है
फिर क्यों गम जताने से है
और
खुश हो तो रहो ना,
क्यों चाहिए दूसरों से खुशी के
बहाने से है।

फर्क नहीं पड़ता दिन कोई भी हो
फिर क्या आज में खास दिखाने से है।



सुन लो ना जो दिल कहता है,
गुनगुनाओ ना उन्हें जो कहीं दिल के
कौनें में छुपे बैठे है
तुम्हारे ठुकराने से वो बुरा नहीं मानते
कुछ ख्यालात होते है सदाबहार गाने से है।

नेटफ्लिक्स से जी भर गया हो,
तो बाहर आओ ना
मेरा रिश्ता डूबता सूरज दिखाने से है।

नजरिया बादलों तो ज़िन्दगी साफ दिखती है,
सरदर्द नहीं जाने वाला
नंबर चश्मा का बदलवाने से है।


चलों खुद बदलते है पहले,
और मजा लेना छोड़ते जो मिलते
खुद को सताने से है।

खुश हो तो रहो ना,
क्यों चाहिए दूसरों से खुशी के
बहाने से है।

#innerhappiness #life #love
© All Rights Reserved