...

3 views

देखो फिर कभी याद मत करना
मैं तुम्हें भूलने की कोशिश कर रहा हूं
यह सच है कि जीते जी मर रहा हूं
ये सितम इसके बाद मत करना,
देखो फिर कभी याद मत करना।

हमारी दुआ है खुश रहो,
जहां भी रहो महफूज रहो
हर ख्वाइश हर अरमान मिले
तुमको दोनों जहान मिले
यही तक का था सफर हमारा
सफर मगर था बहुत ही प्यारा
सच्चा अच्छा तुमको आगे रहगुजर मिले
मुझसे उम्दा ____ मुझसे बेहतर मिले
हमेशा तुम मेरी यादों में रहोगी
कसमों में रहोगी _वादों में रहोगी
मुझपे इतना इनायत करना
ख्वाब समझकर मुझे भूल जाना
अश्क कभी न आंखों से बहाना
हरदम हरपल तुम मुस्कुराना
सुनो ! अब कोई फरियाद मत करना,
देखो फिर कभी याद मत...