प्रेम, करुणा और क्रिसमस की खुशबू(christmas special)
एक खुशी वो भी तो है जो किसी की मदद करने से मिलती है,
किसने कहा है कि सिर्फ वो खुशी है जो होठों पे खिलती है?
क्रिसमस सिर्फ लेने का नहीं, देने का पैगाम लाता है,
जहाँ बिन मांगे कोई भूखा तृप्त हो जाए,
जहाँ कोई बच्चा गले लगाने से खुश हो जाए,
ऐसा क्रिसमस मेरे मन को भाता है।
क्रिसमस प्रेम का त्योहार है,
सालभर प्रेम बांटने का मधुर व्यहार है।
जिस दिन किसी अन्याय के लिए कोई न्याय खड़ा हो जाए,
समझो वो हर दिन क्रिसमस बन जाए।
क्यों करते हो सांता क्लॉज का इंतज़ार?
सांता तो हम सबके भीतर है।
हर उस पल जब प्यार बांटा जाता...
किसने कहा है कि सिर्फ वो खुशी है जो होठों पे खिलती है?
क्रिसमस सिर्फ लेने का नहीं, देने का पैगाम लाता है,
जहाँ बिन मांगे कोई भूखा तृप्त हो जाए,
जहाँ कोई बच्चा गले लगाने से खुश हो जाए,
ऐसा क्रिसमस मेरे मन को भाता है।
क्रिसमस प्रेम का त्योहार है,
सालभर प्रेम बांटने का मधुर व्यहार है।
जिस दिन किसी अन्याय के लिए कोई न्याय खड़ा हो जाए,
समझो वो हर दिन क्रिसमस बन जाए।
क्यों करते हो सांता क्लॉज का इंतज़ार?
सांता तो हम सबके भीतर है।
हर उस पल जब प्यार बांटा जाता...