...

37 views

जिंदगी का डर
यदि डर कोई जिंदगी है, तो मुझे यह जिंदगी नहीं चाहिए
माना तोड़ा कमजोर है, पर ये (डर ) कमजोरी नहीं

लड़की होने का डर, शहरी ना होने का डर
गरीब होने का डर

ये तो बस शब्द है दोस्त, डर दुनिया मे नहीं होता
अगर ये होता तो आज लता जी, कलाम जी का नाम नहीं होता


डरने वाले डराएंगे, जिंदगी से Compromise करायेगे
ढेर सारे बहानो Example मे समझायेगे
एक बात समझ लो ये जीवन problem और struggle से बना है

अगर इससे निपटना है तो डरना मना.

-Shweta❣️