...

22 views

upgraded dosti
तुमसे बात किए बिना मन नहीं लगता,
कैसा अजीब सिलसिला है।
जब से तुमसे दोस्ती हुई है,
दिल को मेरे बड़ा सुकून मिला है।।

जैसे तुम्हें मेरी फिक्र होती है ना,
कोई और शख्स उतनी कर नहीं सकता।
तुम मेरे लिए इतनी special हो गई हो,
खुल के तुम्हें बता भी नहीं सकता।।

दोस्त तो कई मिले,
पर तुम जैसा कभी कोई मिला नहीं।
तुम मुझसे रूठ जाओ और मैं तुम्हें ना मनाऊं,
ये अब हो सकता नहीं।।

दिन में 50 बार चैट पर नजर होती है,
तुम्हारे...