बुद्ध कहते थे 🧐🧐😁😁
एक इंसान थे बुद्ध 😁
उनका लाइन था
संसार दुःखों का सागर है 🤦
means total निराशावादी quote
बुद्ध कहते थे
जन्म दुःख है
जरा दुःख है
मृत्यु दुःख है
विवाह दुःख है 😂
फिर भी बुद्ध तो
सन्यासी थे 🙂
उनका समझ आता
उनका मोह भंग
हो गया था संसार से 🤷🤷
पर ये writco पर
भी बहुत बुद्ध हैं 😁
इनका दुःख
पढ़ कर ऐसा लगता writco
दुखों का सागर है 😁
ऐसा लगता सब रोज
रोते रहते
किसी की setting
उसको reply नहीं कर रहीं 😂
किसी का life में
कोई तीसरा आ रहा 😁
किसी को प्यार मिल
नहीं पा रहा 🤷
तो किसी का bf
उससे भाव खा रहा 🤦
और बताऊँ उन लोगों
के लिए ये बहुत भारी ग़म है 😭😭😭
कुछ भाई तो ऐसे भी
लिखते
तुम नहीं मिली
तो जिंदगी किस काम की 😂
हर हद से गुजर जाऊँगा
तुम नहीं मिली तो मर जाऊँगा 😁
means ये भी कोई दुःख है 😁
रास्ते पे चलते हुए
नज़र दौड़ा कर देखना 👀👀
छोटे से तंबुओं में
रहने वाले कितने घर मिलेंगे 🙂
सर्दियों...
उनका लाइन था
संसार दुःखों का सागर है 🤦
means total निराशावादी quote
बुद्ध कहते थे
जन्म दुःख है
जरा दुःख है
मृत्यु दुःख है
विवाह दुःख है 😂
फिर भी बुद्ध तो
सन्यासी थे 🙂
उनका समझ आता
उनका मोह भंग
हो गया था संसार से 🤷🤷
पर ये writco पर
भी बहुत बुद्ध हैं 😁
इनका दुःख
पढ़ कर ऐसा लगता writco
दुखों का सागर है 😁
ऐसा लगता सब रोज
रोते रहते
किसी की setting
उसको reply नहीं कर रहीं 😂
किसी का life में
कोई तीसरा आ रहा 😁
किसी को प्यार मिल
नहीं पा रहा 🤷
तो किसी का bf
उससे भाव खा रहा 🤦
और बताऊँ उन लोगों
के लिए ये बहुत भारी ग़म है 😭😭😭
कुछ भाई तो ऐसे भी
लिखते
तुम नहीं मिली
तो जिंदगी किस काम की 😂
हर हद से गुजर जाऊँगा
तुम नहीं मिली तो मर जाऊँगा 😁
means ये भी कोई दुःख है 😁
रास्ते पे चलते हुए
नज़र दौड़ा कर देखना 👀👀
छोटे से तंबुओं में
रहने वाले कितने घर मिलेंगे 🙂
सर्दियों...