...

23 views

तुम लड़की हो !!
बात क्या करोगे उन नारियों की तुम ,
जिन्होंने उस प्रताड़ना को सहा है ,
रोज मर्रा की जिंदगी में ,
"महावरी" के नाम पर अपना लहू बहा है ।
मजबूरी के नाम पर ......
उनको दया क्या दिखाओगे तुम,
औरत औरत करकर कब तक रोक पाओगे तुम !!
आज भी यह दिन आया है और कल भी यह दिन आयेगा ,
जब बिना भेद भाव के यह देश आगे बड़ जायेगा।
उम्मीदों के पुल जो बंधे है ......तुमने अपने बेटो से ,
ज़रा कदम बढ़ा के देखो ,
बेटी का ही सहारा होगा जो तुम्हे उस पार लेजाएगा ।
कहते हो बेटियां पराई होती है ,
पर फिर भी साथ निभाती है ।
यही झलक देखलो पराई होकर भी अपनापन बरसती है !
जो आंखें कभी विनम्रता झलकती थी .........
ज़रा ठहरो वोह अंगारे भी बरसा सकती है !
तुम क्या उसको बदनाम करोगे जिससे पूरी दुनिया जन्म पाती हो ।
सोच बदलने की जरूरत है ,
इंसान बदल जायेंगे ,
थोड़ा आदर हम करेंगे ,
थोड़ा दूसरे सीख जायेंगे!!
© blackberry