...

13 views

प्रेम के पहले चरण का स्पष्ट वर्णन है प्रिय तुम

प्रेम के पहले चरण स्पष्ट वर्णन है प्रिय यह

बयार सा है रंगीन आसमां
मन उत्सुकता में गीत कोई रच रही है
इस पल में जो दिख रही तुम
नव सृजन का आरंभ है
और क्या बोलूं तुम्हे
ये नशा अब चढ़ रहा है
कोड्र सा समन तुम में
तुम स्नेह मुझ पे बरसा रही हो ।

अबोध सा मैं पड़ा
अब रात दिन गुजार रहा हूं
भूख प्यास की नहीं ख़बर
मैं तो ख़्वाबों में तुम्हारे सो रहा हूं
नींद के आखरी चरण में
शीश चूम तुम कर रही प्रेम
श्वाश के आरोह अवरोह से
ये स्पर्श में समझ रहा हूं
प्रेम के पहले चरण का स्पष्ट वर्णन है ...