...

6 views

दर्द ए दिल की दास्तान
ऐसा नहीं है कि ये नज़रें मिली नहीं किसी से
कई लोगों ने नज़रें मिलाने कि साजिश कि है
पर ये कम्बक्त दिल है की मानता नहीं
हमारी नजर तो सिर्फ एक पर ही टिकी हैं
और उनकी नजर हर किसी पर टिकी हैं
एक बार ये दिल टूट गया फिर शायद ये कभी नहीं जुड़ेगा
दर्द ए दिल की दास्तान ही कुछ ऐसी है जिसे चाहा सिद्धत से वो मिला ही नहीं