...

2 views

मौत से बचने की है दुआ
मौत से बचने की है दुआ,
जीने की है हर ख्वाहिश यहाँ।

जिंदगी की लम्बाई नहीं है बस एक पल,
खुदा से है यही एक ही तरह की ख्वाहिश कमाल।

रात के अंधेरे में दिखती है आस,
जीवन की है खुशियों से भरी एक आशा।

मौत की आहट से भागते हैं सभी,
हर एक दिल में बसी है एक ख्वाहिश जिंदगी।

अंधेरे से बचकर निकलना है यहाँ,
मौत से छुटकारा पाना है यहीं।
© Aniruddha Bodade