...

21 views

बचपन और राम लीला
#स्मृति_कविता

स्मृतिया हैं जहन में आज भी
नवरात्रि के नव रातों की

सर्द नरम सहलाती सी कोमल हवाए
निकलते ही घरों से अंधेरे भी हमें डराये

पकड कर हाथ इक दूजे का झुंड में चलते थे जब
जोश नई जग जाए रामलीला प्रांगण में पहुच तब

समय बाकी हो अभी तो आख मिचौली खेलते थे
घेर कर स्थान अपना सबसे आगे बैठते थे

समझ में धुधंले थे दोहे चौपाई और सारे प्रसंग
रंगमंच से मतलब नहीं हमें तो भाता था दोस्तों का संग

दूध मलाई चॉकलेट मूमफालिया पापा से मगवाते थे
कथा हुई प्रारंभ और हम सो जाते थे

Rupali Shrivastav











© Rupali Shrivastav