...

11 views

जीवन के सफर पर हम....
हर ओर कांटे ही कांटे मिलेंगे हमे.....
जीवन के इस सफर पर
कदम भी अक्सर लड़खड़ाएगें
जो टकराए ही ना कभी पत्थर से तो
फिर कैसे जिंदगी को समझ पाएंगे....!!

कुछ ख्वाब जीवन में रहेंगे अधूरे ही....
कुछ पल भर में पूरे हो जाएंगे
जो कुछ भी आज हमारे पास में है,
अगर कदर है उसकी तो
कल बिन मांगे मोती भी मिल जाएंगे...!!

कभी आहत होंगे हम पल पल में यहाँ....
तो कभी आस के दीप जलाएंगे
कभी खुशी में भी निकलेंगे
आँखों से आँसूं तो
कभी दर्द में भी बेइंतेहा...