पास थे पर साथ नही
हां नही याद है मुझे हमारी पहली मुलाकात
होगी भी कैसे जब हमारी कभी बात ही नही हुई
सच कहे तो जैसे कभी हमारी मुलाकात ही नहीं हुई
ऐसे ही बीत गया बचपन हम पास तो थे पर कभी साथ नही थे
स्कूल पूरा हुआ कर कोई एक दूजे से जुदा हुआ
याद तो सभी की आती थी पर फिर भी कुछ चेहरे भूल जाती थी
ऐसे ही कॉलेज भी बीता पर फिर अचानक से एक बार फिर कुछ पुराने चेहरे को देखने को मिला
सब नही पर कुछ तो मिले जो भी मिले उनसे फोन पर ही सही बात तो हुई
पर तुम तुम कुछ अलग थे तुमसे बात करने से एक अलग ही सुकून मिलता था
याद है मुझे पहली बार तुमने बहाना बना कर मुझसे बात की थी
उसके बाद फिर कुछ दिन बातो की ही बरसात होती थी
पर मैं जानती थी ये बरसात भी एक दिन रुक जाएगी
और वही बचपन वाली कड़कती धूप फिर आ जाएगी
पर हम सब हमेशा ही एक अच्छे दोस्त रहेंगे
ये स्कूल वाली यारी ना कभी भूलने देगे
© Rohini Tiwari
होगी भी कैसे जब हमारी कभी बात ही नही हुई
सच कहे तो जैसे कभी हमारी मुलाकात ही नहीं हुई
ऐसे ही बीत गया बचपन हम पास तो थे पर कभी साथ नही थे
स्कूल पूरा हुआ कर कोई एक दूजे से जुदा हुआ
याद तो सभी की आती थी पर फिर भी कुछ चेहरे भूल जाती थी
ऐसे ही कॉलेज भी बीता पर फिर अचानक से एक बार फिर कुछ पुराने चेहरे को देखने को मिला
सब नही पर कुछ तो मिले जो भी मिले उनसे फोन पर ही सही बात तो हुई
पर तुम तुम कुछ अलग थे तुमसे बात करने से एक अलग ही सुकून मिलता था
याद है मुझे पहली बार तुमने बहाना बना कर मुझसे बात की थी
उसके बाद फिर कुछ दिन बातो की ही बरसात होती थी
पर मैं जानती थी ये बरसात भी एक दिन रुक जाएगी
और वही बचपन वाली कड़कती धूप फिर आ जाएगी
पर हम सब हमेशा ही एक अच्छे दोस्त रहेंगे
ये स्कूल वाली यारी ना कभी भूलने देगे
© Rohini Tiwari